BikanerExclusiveSociety

महाराज सार्दुलसिंह की प्रतिमा का विधायक सिद्धि कुमारी ने किया अनावरण

बीकानेर । सार्दुल क्लब में स्वाधीनता दिवस का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्लब प्रांगण में महाराजा सार्दुल सिंह की मूर्ति का अनावरण क्लब की सदस्य एवं बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही क्लब में नवनिर्मित तरणताल एवं कमरों (गेस्ट रूम) का उद्घाटन किया गया। क्लब की प्रगति से विधायक अभिभूत हुई तथा प्रबन्ध कार्यकारिणी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

कार्यक्रम में क्लब के काफी सदस्य सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने सार्दुलसिंह के जीवन से जुडी विकास की दुरगामी सोच से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विधायक ने बताया कि महाराजा सार्दूल सिंह ने विदेशों में बीकानेर का जो नाम व परचम लहराया आज उन्हें याद करती हूं।

इस अवसर पर सार्दुल क्लब के अध्यक्ष तेज अरोडा़, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मेड़तिया, सचिव हनुमान सिंह कोटवाद , एम.पी. सिंह सोइन, गजेन्द्र सिंह तवंर, सहदेव सिंह शेखावत निवर्तमान सचिव ,दलीप सिंह राघव पूर्व सचिव सार्दुल क्लब तरूण उतरेजा, श्रीलाल व्यास, सुभाष गुप्ता, नरेन्द्र सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह लूंछ,नवदीप सिंह बैंस, मुकेश अग्रवाल, संजय कटारिया सार्दुल क्लब पूर्व अध्यक्ष राजेश मुंजाल आदि कार्यक्रम में रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *