BikanerEducationExclusiveSociety

अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् ने वैशाली व्यास को सिल्वर मेडल से किया सम्मानित

बीकानेर। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् की ओर से बुधवार को जस्सूसर गेट के बाहर स्थित हरि हैरिटेज में पुष्करणा गौरव सम्मान समारोह 2022 का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में युवा पुष्करणा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। आयोजन से जुड़े वीरेंद्र किराडू ने बताया कि समारोह में 300 के करीब प्रतिभाओं का सम्मान किया। साथ ही इन 300 प्रतिभाओं में से दसवीं से स्नातकोत्तर तक अपने अपने संकाय में सर्वाधिक उच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। इसी कड़ी में विशेष कोर्स गेमिंग एंड मोबाइल सॉफ्टवेयर डवलपमेंट में बीसीए में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा वैशाली व्यास को उद्योगपति राजेश चूरा व आर ए एस अधिकारी ज्योति बाला व्यास ने सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इससे पहले परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुप किशोर व्यास व अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश श्री बुलाकी व्यास ने वैशाली को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस समारोह की खास बात यह रही कि इस बार समाज से डॉक्टरी व सीए करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। इतना ही नहीं समाज के कुछ बच्चे विदेशों में भी अध्ययन कर रहे हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। समारोह में मंचस्थ अतिथियों में उद्योगपति राजेश चूरा, आर ए एस अधिकारी ज्योति बाला व्यास, अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश बुलाकी व्यास, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से सेवानिवृत्त जॉइंट डायरेक्टर विजय शंकर आचार्य, बीकानेर नगर पालिका के पूर्व सभापति चतुर्भुज व्यास, रत्ताणी व्यास पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र व्यास व परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुप किशोर व्यास ने प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए संबोधित किया। अतिथियों ने इस बात पर गर्व महसूस किया कि अब पुष्करणा समाज की बेटियों की सफलता का प्रतिशत बढ़ने लगा है। इसके लिए उन्होंने बच्चों के साथ अभिभावकों के त्याग, तपस्या मार्गदर्शन और सहयोग की सराहना करते हुए बधाई दी।

कार्यक्रम में परिषद के जिलाध्यक्ष गोपाल बिस्सा, प्रदेशाध्यक्ष जय गोपाल जोशी, कार्यक्रम संयोजक कमलेश पुरोहित व जिला महामंत्री विनीत पुरोहित ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *