BikanerExclusive

बीकानेर के पत्रकारों का दल संसद भवन के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर हुए रवाना, शिक्षा मंत्री डा.बीडी.कल्ला रहे मौजूद

0
(0)

बीकानेर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर जिले के पत्रकारों का दल शैक्षणिक एवं संसद भवन भ्रमण के लिए सोमवार सुबह रवाना हुआ। बीकानेर से नई दिल्ली के लिए रवानगी के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम मे कैबिनेट मंत्री बीड़ी कल्ला शामिल हुए।

शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि पत्रकारों का यह शैक्षणिक भ्रमण ज्ञानवर्धक होगा, इससे उन्हें कुछ नया सीखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी रचनात्मक गतिवधियां लगातार होती रहनी चाहिए, जिससे कि पत्रकार हर समय अपडेट रह सके।
उन्होंने कहा कि आप सब बहुत भाग्यशाली है, जिनको संसद भवन जिसे देश की सबसे बड़ी पंचायत में जाने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव में
राजस्थान के सभी स्कलों में एक साथ तिरंगा फहराया जाएगा।

पत्रकारों के दल के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू व भवानी जोशी ने बताया कि शैक्षणिक एवं संसद भवन भ्रमण पर जिलेभर से पत्रकार जा रहे है। जार की ओर से पहली बार पत्रकारों का शैक्षणिक एवं संसद भवन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। रवानगी से पूर्व रेलवे स्टेशन पर हुए समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, भीखाराम चांदमल ग्रुप के ज्ञान गोस्वामी सहित गणमान्य लोगों ने पत्रकारों का माला पहनाकर स्वागत किया।
इसी मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत 94.3 मॉय एफएम की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। । मॉय एफएम के आरजे मयूर ने तिरंगा अभियान का संयोजन किया।

चूरू व सादुलपुर में हुआ स्वागत
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) बीकानेर के तत्वावधान में बीकानेर जिले के पत्रकारों का दल संसद भवन के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर हुए रवाना। चुरू रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला एवं पूर्व ज़िला प्रमुख हरलाल सारण ,नेतृत्व में ज़िला प्रवक्ता सुशील लाटा ने इस दल का स्वागत किया गया।
इसके बाद सादुलपुर पहुंचने पर
पत्रकारों के दल का स्वागत किया गया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply