BikanerExclusive

नाल सिविल एयरपोर्ट के नए निदेशक ने ग्रहण किया पदभार

पूर्व निदेशक सहित अधिकारियों को दी विदाई

नाल । बीकानेर स्थित नाल सिविल एयरपोर्ट के निदेशक के पद पर नव नियुक्त निदेशक एम आर रामनाथ ने निर्वतमान निदेशक अनिल कुमार शुक्ला से पदभार ग्रहण किया। वहीं पूर्व निदशक राधेश्याम मीणा सहित अधिकारियों को विदाई दी गई। मीणा का ट्रांसफर जयपुर व सहायक महाप्रबधक रामगोपाल सिह का ट्रांसफर बड़ोदा हुआ है। विदाई समारोह में नवनियुक्त निदेशक एम आर रामनाथ, निर्वतमान निदेशक अनिल कुमार शुक्ल, सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार , सीनियर मैनेजर महेश कुमार जेदिया, टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव सहित नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी सहित एयरपोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *