नानी बाई रो मायरो कल से, कलश यात्रा के साथ होगी शुरूआत
बीकानेर। गोचर भूमि एवं पर्यावरण की सुरक्षा संरक्षण व संवर्धन हेतु भागीरथ नंदनी पार्क मीराबाई का धोरा पर 6 से 10 अगस्त तक भक्ति रस की सरिता बहेगी । ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम सागर के गोवत्स आशीष शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक नानी बाई रो मायरा का वाचन करेंगे। आयोजन समिति से जुड़े मिलन गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार 6 अगस्त की सुबह 11:30 बजे कलश यात्रा के साथ होगी । यह कलश यात्रा सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर से रवाना होकर मीराबाई धोरे पर कथा स्थल तक पहुंचेगी। तत्पश्चात विधिवत रूप से कथा आरंभ होगी। मिलन गहलोत ने बताया कि कथा स्थल मीरा बाई का धोरा पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है! मायरा एवं कलश यात्रा को लेकर महिलाओं एवं धर्मप्रेमी सज्जनों में भारी उत्साह है ।