हर घर तिरंगा अभियान : 13 अगस्त को एक साथ पांच स्थानों से तिरंगा लेकर निकलेंगे बाइकर्स
बीकानेर , 5 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के पहले दिन 13 अगस्त को बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने इस संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाइक रैलीआयोजन के संबंध में चर्चा की।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि 13 अगस्त को शहर के 5 अलग-अलग स्थानों से प्रातः 7.30 बजे बाइकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस दौरान लक्ष्मीनाथ मंदिर, ग्रामीण हाट, बीएसएफ केंपस, आरएसी केंपस और एमएम ग्राउंड से 100-100 बाइकर्स रैली में भाग लेंगे। बाइकर्स शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे जहां राष्ट्रगान के साथ बाइक रैली का समापन होगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि रैली में उच्च शिक्षा और स्कूलों शिक्षा विभाग, पुलिस और बीएसएफ के जवान हिस्सा लेंगे। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में रैली की समस्त व्यवस्थाओं के लिए नगर विकास न्यास सचिव को प्रभारी बनाया गया है। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।