कोविड को लेकर चिकित्सा मंत्री के नए निर्देश
जयपुर । चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कोविड-केयर को लेकर आज नये निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खांसी, जुकाम ,बुखार के जो भी केस आएं उनकी कोविड सैंपलिंग भी करवाए। साथ ही प्रदेश में कोविड की सेम्पलिंग बढ़ाई जाए। बता दें कि प्रदेश में रोजाना सैकड़ों मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हो रहे हैं। इसलिए सरकार एहतियात के तौर पर यह कदम उठा रही है। फिलहाल चिंताजनक स्थिति नहीं है मगर सावधानी जरूरी है।