निदेशालय की डीपीसी सेल की लापरवाही से पदोन्नत प्रधानाध्यापक पात्र होते हुए भी नहीं बन सके प्रधानाचार्य
निदेशक से मिला राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद(रेसा),बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल
बीकानेर । राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद(रेसा),बीकानेर के प्रतिनिधिमंडल आज निदेशक से मि
ला। फिर समस्त प्रधानाध्यापकों को 2
8 अप्रैल 2022 की अधिसूचना के आधार पर उप प्राचार्य पद पर पदाभिहित करने का आदेश जारी करने तथा तत्काल 2022-23 की प्रधानाचार्य DPC कराने हेतु ज्ञापन दिया।
रेसा ने निदेशक को 7 जून के उनके आश्वाशन की भी याद दिलाई
। जिसमे
उन्होंने 2017-18 में पदोन्नत प्रधानाध्यापकों के चयन तिथि अंकित कर 2020-21 में प्रधानाचार्य DPC पुनरावलोकन की बात कही थी। रेसा जिला महामंत्री कमल कान्त स्वामी ने निदेशक को अवगत कराया
कि निदेशालय के DPC सेल की लापरवाही एवं हठधर्मिता के कारण 2017-18 में पदोन्नत प्रधानाध्यापक पात्र होते हुए भी 2020-21 में प्रधानाचार्य नही बन पाए।
उनमे से बहुत से तो सेवानिवृत् हो चुके हैं और बाकि कतार में हैं। निदेशक ने इस मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए DPC सेल के प्रभारी अधिकारी
को तत्काल सकारात्मक एक्शन लेने हेतु
निर्देशित
किया। प्रतिनिधि मंडल में अनिल स्वामी, विजय चौधरी, माया हटिला, संदीप कुमार, सबीना कोहरी, विनीता जाखड़, लाजवंती एवं सुमित्रा गोदारा शामिल थी।