गर्ल्स ने सीखी कलाई पकड़ने व गला दबाने की स्थिति में अपना बचाव करने की कला
ऑपरेशन सुरक्षा चक्र 2022
आत्मरक्षा मिक्स्ड मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का शानदार आगाज


बीकानेर। जिला प्रशासन, जिला पुलिस विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, बीकानेर व पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण शिविर 1 से 11 अगस्त तक प्रातः 8:00 बजे से 9:30 बजे तक डॉ करणी सिंह स्टेडियम में किया जा रहा है। शिविर में एक हजार से अधिक छात्राएं भाग ले रही है। जिसका शानदार आगाज आज डॉ करणी सिंह स्टेडियम में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नीरज के पवन संभागीय आयुक्त, राकेश हर्ष सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, अतिरिक्त अधिकारी जिला अधिकारी सुनील बोड़ा, गजेंद्र सिंह राठौड़, नगेन्द्र सिंह शेखावत, टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सेंसेई सोनिका सैन उपस्तिथ रहे।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई सोनिका सेन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मे माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर किया। ऑपरेशन सुरक्षा चक्र 2022 के पहले दिन तकनीकी निदेशक रेन्शी प्रीतम सेन के निर्देशन में 20 ब्लैक बेल्ट व सरकारी स्कूल की शारीरिक शिक्षिकाओं ने छात्राओं को पाम अटेक (खुले हाथ का वार) निहोन नुकीतो ( टू फिंगर अटैक) शोटो उके ( आउट साइड ब्लॉक) मावशी हिजी आते ( साइड एल्बो अटेक) के साथ आत्मरक्षा की विशेष तकनीक के क्रम में किसी के द्वारा रास्ता रोकने के प्रयास, कलाई पकड़ने तथा गला दबाने की स्थिति में अपना बचाव कैसे करें का अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर ऑपरेशन सुरक्षा चक्र के मुख्य संरक्षक व मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नीरज के. पवन ने पंचिंग किट पर पंच मार कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्राओं को शिविर में भाग लेने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आपको गुड टच बेड टच की जानकारी तो दी जा रही है, लेकिन कोई आपको परेशान करे तो किसी से शिकायत बाद में कर पाएंगे उसे मौके पर ही मुक्का मार कर सबक सीखा दे उसका वही पर इलाज कर दे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश हर्ष ने छात्राओं को शिविर के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि सुनील बोड़ा ने छात्राओं को इस कला को गंभीरता और अनुशासन के साथ सिखाने के लिए कहा है। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।