BikanerExclusiveSociety

हरियाली -तीज महोत्सव में महिलाओं में छलका जबरदस्त उत्साह

बीकानेर 31 जुलाई। वंदे मातरम भारत विकास परिषद मीरा शाखा में हरियाली तीज महोत्सव 31 जुलाई 2022 को पार्क पैराडाइज में बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास उमंग से मनाया गया।
मीरा शाखा की अध्यक्षा *श्रीमती रितु मित्तल* ने बताया की सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तीज महोत्सव के पावन पर्व पर भगवान शिव एवं गौरा मां पार्वती से महिलाओं ने पावन पर्व पर अखंड सुहाग की मंगल कामना की ! तीज कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाएं लहरिया बांधनी लहंगे एवं साड़ियों के परिधान में कार्यक्रम में आई कार्यक्रम की विशेष आकर्षण में सुसज्जित झूले सेल्फी प्वाइंट एवं छतरियो के द्वारा बहुत ही सुंदर सजावट की गई थी
प्रांतीय उपाध्यक्ष *श्रीमती शशि चुघ* एवं प्रांतीय महिला संयोजिका *डॉक्टर दीप्ति वाहल * ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया!

सचिव *छवी गुप्ता * व वित्त सचिव *रश्मि भंसाली *द्वारा
महिलाओं का स्वागत पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर किया गया
नवाचार रखते हुए म्यूजिकल चेयर के स्थान पर तीज महोत्सव को देखते हुए म्यूजिकल छतरी का आयोजन किया गया साथ ही मेहंदी से संबंधित गेम्स , एक के बाद एक गायन नृत्य अंताक्षरी रेंडम गेम्स ने माहौल में चार चांद लगा दिए सभी महिलाओं ने इनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व जीतने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया !

भारत विकास परिषद के पांच उद्देश्य मैं से एक संपर्क का निर्वहन करते हुए महिलाओं ने एक दूसरे को उपहार दिए कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोज का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में मीरा शाखा की सुसन भाटिया रतन गुप्ता सीमा शर्मा सरोज चांडक अंजलि चांडक एवं मीरा शाखा महिला टीम की सभी महिलाओं ने भाग लिया! शाखा अध्यक्ष श्रीमती रितु मित्तल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी से जल्द ही मिलने की मंगल कामना करते हुए विदा ली !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *