जुझारू कर्मचारी नेता बनवारी शर्मा का नागरिक अभिनन्दन 1 को
बीकानेर । राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ ( लोकतांत्रिक ) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी नेता बनवारी लाल शर्मा का सेवानिवृत्ति एवं नागरिक अभिनन्दन समारोह 1 अगस्त को शाम 5:15 बजे रविन्द्र मंच टाउन हाल में आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला जी, अति विशिष्ट अतिथि बृजकिशोर शर्मा, अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं पूर्व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि राजकुमार शर्मा, सलाहकार मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि एन. एस. बिस्सा, विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान सरकार, अध्यक्षता डॉ. भास्कर शर्मा, निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग, जयपुर, अध्यक्षता सूरज प्रकाश टाक, वरिष्ठ कर्मचारी नेता एवं प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ ( लोकतांत्रिक ) एवं महासंघ लोकतांत्रिक के 33 जिलों के जिला अध्यक्ष, अनेक कर्मचारी संघठनों महासंघों के प्रदेशाध्यक्ष एवं पदाधिकारी, एवं हजारों कर्मचारी, पदाधिकारीगण मौजूद रहेगे। बता दें कि कर्मचारी नेता बनवारी लाल शर्मा अपने सेवा काल में कर्मचारियों व संस्कृत शिक्षा को लेकर हर मुद्दे को जिला एवं प्रदेश स्तर के अधिकारियों व मंत्रियों के समक्ष दमदार तरीके से उठाते रहे हैं। शर्मा का सामाजिक सरोकारों से भी गहरा जुड़ाव रहा है। इतना ही नहीं जुझारू प्रवृत्ति के नेता बनवारी शर्मा अभिनय में भी रूचि रखते हैं। राजस्थानी फिल्मों का यह कलाकर इस 31 जुलाई को संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर से सेवानिवृत्ति होने जा रहा है।