BikanerExclusive

बारिश में इनसे रहे सावधान वरना…

0
(0)

नाल। इन दिनों बीकानेर में मानसून परवान पर है। ऐसे में जंगली जीवों को लेकर सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है वरना जान पर बन सकती है। बीते रविवार को नाल गांव के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी के मकान में एक गोयरा (पाटला गो) को सपेरे विठल नाथ व आंसू नाथ ने मकान के कमरे के अंदर से पकड़ा। विठल नाथ ने बताया कि ये जहरीली प्रजाति की पाटला गोह है जो दीवार पर भी चढ़ जाती है। वहीं उसने बताया कि बरसात के मौसम के कारण ये जहरीले जीव बाहर निकल कर मकानों में ठंडी जगहों पर छिपने आ जाते है। ऐसे में इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतते हुए ग्रामीण घरों की खिड़कियां दरवाजे बंद रखे। साथ ही जूते वगैरह को झड़काकर ही पहने।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply