एमजीएस के छात्र बोले हरा-भरा बनाने के लिए विश्वविद्यालय में करते रहेंगे पौधारोपण
बीकानेर । महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में इन दिनों छात्रों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को छात्रों द्वारा पौधारोपण किया गया। छात्रों ने नीम,खेजड़ी और अन्य कई प्रकार के पौधे लगाए। छात्रों द्वारा 22 जून से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है जिसमे अब तक 151 पौधे विभिन्न प्रकार के लगाए जा चुके है। छात्रों ने कहा कि हमे अपने विश्वविद्यालय को हरा भरा बनाना है जिसके लिए हम निरंतर पौधारोपण करते रहेंगे। क्योंकि प्रकृति के सौंदर्यकरण के लिए वृक्षों की महती आवश्यकता है। इस दौरान योगेंद्र सिंह, अशोक बिश्नोई, डूंगर कॉलेज पूर्व महासचिव मुकेश पूनिया, राजवीर कुचेरिया, योगेश शर्मा और उमाशंकर सैन आदि छात्र उपस्थित रहे।