BikanerEducationExclusive

26 से बड़े पैमाने पर पौधारोपण की तैयारी में कृषि विश्वविद्यालय

बीकानेर, 20 जुलाई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा इस माह 26 से 04 अगस्त तक सघन पौधरोपण किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने बताया कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति के निर्देशानुसार यह दस दिवसीय सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इंजी विपिन लड्ढा को इस अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विश्वविद्यालय के भू सादृश्यता व राजस्व सृजन निदेशक डॉ दाताराम ने बताया कि पौधरोपण हेतु उपयुक्त स्थान, फेंसिंग, ट्री गार्ड और जल आपूर्ति का ध्यान रखा जा रहा है जिसका उद्देश्य अभियान के दौरान लगाए गए समस्त पौधे, जीवित रहे, यह सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, वैज्ञानिक, स्टाफ संकाय सदस्य,विद्यार्थी आदि संबन्धित शिक्षण संस्थान, शोध अनुसंधान केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि में पौधरोपण करेंगे।

अभियान की सफलता हेतु अधिकारियों को मॉनिटरिंग व रिपोर्टिंग हेतु पाबंद भी किया गया है। इस अभियान में विश्वविद्यालय के 8 संघटक महाविद्यालयों (5 कृषि, 2 आईएबीएम और एक सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय) के साथ-साथ 16 निजी महाविद्यालय भी भाग ले रहे है जो की एक पूर्व निर्धारित दिनाक में पौधरोपण करेंगे। छ: जिलों यथा बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चुरू (चाँदकोठी) और झुंझनु (मंडावा) में स्थित विभिन्न इकाइयों द्वारा पौधरोपण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *