BikanerEducationExclusive

औद्योगिक क्षेत्र का दुर्गंध युक्त कैमिकल वाटर पहुंचा ईसीबी के द्वार

सड़ांध मारते पानी से परीक्षार्थियों हो रही है घुटन

बीकानेर । इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के मुख्य द्वार और ईसीबी परिसर में ही दो छात्रावासों के पीछे बरसात के कारण करणी इंडस्ट्रियल एरिया के केमिकल युक्त विषैले जल भराव का संकट पैदा हो गया है। इससे बढ़ती मौसमी बीमारियों और दुर्गन्ध के खतरे को देख आज कॉलेज प्रशासन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मिला ।

फिर समस्याओं से अवगत करा इस संबंध में एक पत्र उन्हें सौंपा। ज्ञात रहे की महाविद्यालय में परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है और साथ ही छात्रावास के छात्रों का इस विषैले जल भराव की दुर्गन्ध में रहना दुश्वार हो रहा है।

महाविद्यालय रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावात ने बताया कि इस हेतु संभागीय आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ईसीबी परिसर का मौका मुआयना किया। उन्होंने तुरंत फोन कर रीको मैनेजर को इंजीनियरिंग कॉलेज बुला केमिकल युक्त विषैले जल भराव की समस्याओं से अवगत कराया और इस के त्वरित निवारण हेतु निर्देश दिए। ईसीबी परिसर में संभागीय आयुक्त के भ्रमण के दौरान पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी, राजेंद्र सिंह शेखावत, सुभाष सोनगरा, विजय सिंह, मनोज चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *