स्काउट गाइड कर रहे है लाॅकडाउन में बाल सुलभ सहयोग
बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय के स्काउट गाइड कार्यकर्ता कोरोना आपदा पर बीकानेर में लोक डाउन की पालना के साथ साथ अपने अपने सामथ्र्य के अनुसार सहयोग में लगे है। सी ओ स्काउट गाइड जसवन्तसिंह राजपुरोहित के अनुसार लुनकरनसर में स्काउट मास्टर भंवरलाल के नैन के साथ रोवर स्काउट विगत 10 दिनांे से सेनिटाईजिंग के कार्य में सहयोग कर रहे है। जिसमें पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडकाव प्रषासन के साथ किया जा रहा है। स्थानीय प्रषासन एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ राषन पैकेट निर्माण व वितरण में भी रोवर स्काउट द्वारा सहयोग किया जा रहा है। वहीं कोलायत क्षेत्र में झझु में स्थानीय संघ सचिव किषनाराम कांटिया के द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में सेनीटाईजिंग छिडकाव एवं मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है। बीकानेर शहर के रोवर रविप्रकाष चाहर, कपिल सुथार, विकास सेवग, रेंजर दिव्या गहलोत, भावना दैया, इन्दू कंवर राठौड, किर्ति पारीक, यषस्वी महात्मा मीनल भाटी, भारती भदरेचा आदि अपने घरों में रहकर मास्क निमार्ण व वितरण का कार्य कर रहे है। रोवर स्काउट सत्यप्रकाष आदि रामपुरा के स्थानीय संस्थाओं के साथ भोजन पैकेट निर्माण में लगे है। गाइडर अंजुमन आरा ने भी मास्क सिलाई कर अपने स्थानीय क्षेत्र में वितरित किये। रोवर विकास सेवग ने सामुदायिक केन्द्र सुजानदेसर के साथ स्थानीय क्षेत्र में सर्वे में भी सहयोग दिया। खींदासर कोलायत में गाइडर रतना विष्नोई के साथ स्काउट गाइड आपस में दूरी बनाये रखने का संदेष देते हुए स्थानीय बैंक में लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया।
गर्मियों के आगमन के साथ ही स्काउट गाइड लाॅक डाउन के नियमों के अनुपालना के साथ ही अपने घरों एवं आस पास छायादार स्थान पर पशु-पक्षियों के लिये पानी एवं चुग्गे की व्यवस्था में भी लगे है। इसके अन्र्तगत स्काउट गाइड पानी के परिण्डे लगाकर पुनीत कार्य में लगे है। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने बताया कि स्काउट गाइड हर प्रकार से सेवा कार्य हेतु सदैव तत्पर है।