BikanerExclusiveWeather

कोलायत में बिजली गिरी, कमरे में था परिवार, बिस्तर ने आग पकड़ी और…

0
(0)

बीकानेर। कोलायत तहसील के मड गांव में रविवार दोपहर एक मकान पर बिजली गिरने से घरेलू सामान जल गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना से एक बारगी ग्रामीण दहल गए। जोरदार आवाज होने से लोग बिजली गिरने वाले घर की तरफ दौड़े। उसमें रहने वाले परिवार के सदस्यों को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली। जानकारी अनुसार कोलायत के मड गांव में बाबूलाल नाई के मकान में रसोई की चिमनी पर आसमानी बिजली गिरी। इससे सटे कमरे में कुछ बिस्तर रखे हुए थे। जिसमें बिजली गिरने के बाद आग लग गई। इस दौरान बाबूलाल नाई का परिवार घर के दूसरे कमरे में था। बिजली गिरने की आवाज से परिवार के सदस्य सहम गए। दौड़कर घर से बाहर निकल गए। इसके बाद उन्होंने अंदर कमरे में जाकर संभाला तो बिस्तरों में आग लगी हुई थी। इसी बीच ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से बादलवाही और बूंदाबांदी हो रही थी। इसके बाद कुछ धूप निकली और दोपहर करीब एक बजे के आस-पास आसमान में बिजली कड़की और जोरदार आवाज हुई। आसमान से धरती की तरफ चमकती बिजली दिखाई पड़ी। बाबूलाल नाई के मकान को नुकसान नहीं पहुंचा है। केवल कुछ बिस्तार आदि में आग लगने से नुकसान हुआ है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply