शिक्षा निदेशालय में बदलेंगे समिति कक्ष के दिन
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की मांग पर निदेशक ने लिया एक्शन
बीकानेर । प्रदेश के प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में प्रवेश द्वार के पास स्थित समिति कक्ष के दिन जल्दी ही बदलने वाले हैं। यह संभव हुआ शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के लम्बे संघर्ष से और इसमें मुख्य सहयोग रहा निदेशक गौरव अग्रवाल के सकारात्मक एक्शन का। संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि सचिवालय की भांति कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए पास की व्यवस्था करने के लिए निदेशालय में प्रवेश करते ही समिति कक्ष अपने निर्माण काल से ही बंद है। तब इस कक्ष पर 25 लाख की लागत आई थी। संघ के पदाधिकारियों की निदेशक से पूर्व में वार्ता के मिनट्स में ये बात आई थी। इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो निदेशक अग्रवाल ने बीती 5 जुलाई को ही कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए थे। तब तत्काल कार्रवाई भी शुरू हो गई।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय में पीछे बने स्टोर रूम और एक अन्य रूम में समान को शिफ्ट की तैयारी हो रही है। अभी एक कमरे की सफाई व्यवस्था हो रही है। पूरी स्टोर की टीम इस कार्य मे लगी हुई। इसके अलावा संघ से की वार्ता में 11 सूत्री माँग पत्र पर कार्रवाई शुरू हुई। साथ ही निदेशालय में एक ओवर हेड टैंक को लेकर भी बातचीत हुई।
संघ के जुझारु कर्मचारी नेता राजेश ब्यास, गिरजाशंकर आचार्य, कमल नारायण आचार्य, मदन मोहन व्यास, नवरत्न जोशी, राजेश पारीक, ओम विश्नोई, गिरिराज हर्ष, विष्णु पुरोहित और पूरी टीम ने इस सराहनीय प्रयास के लिए निदेशक अग्रवाल और शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला का आभार और साधुवाद दिया है।