बीकानेर में आज डूबा कोरोना, लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में पिछले जून माह में रफ्तार पकड़ चुके कोरोना पर अब जाकर ब्रेक लगा है। लिस्ट के अनुसार बीकानेर में आज सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला । इससे बीकानेर ने बड़ी राहत महसूस की है। बीते रविवार को भी महज तीन पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थें। आज शून्य कोरोना संक्रमित मरीज होने के बावजूद भी सावधानी बराबर रखनी होगी।
