एसबीआई भामटसर द्वारा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की दावा राशि का भुगतान
बीकानेर । एसबीआई भामटसर द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत रासीसर निवासी सुरेश गोदारा के सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास होने पर बीमा दावा राशि भुगतान किया है। रुपये दो लाख का चैक मृतक के पिता आत्मा राम गोदारा को मुख्य प्रबंधक लीड बैंक एम एम एल पुरोहित, मुख्य प्रबंधक एसबीआई बी.एल. वर्मा एवं शाखा प्रबंधक दीपा राम मेघवाल द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक,लीड बैंक एमएमएल पुरोहित ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मात्र रू436/- में दो लाख रुपया का बीमा करवाया जा सकता है । सभी को इस सामाजिक बीमा योजना का बैंकों के माध्यम से बीमा करवाना चाहिए ।


मुख्य प्रबंधक बीएल वर्मा ने बताया कि बीकानेर ज़िले की सभी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखाओं एवं ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी यह बीमा करवाया जा सकता है । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ अवश्य लेकर संकट के समय के किए बीमित करवाना चाहिए ।
इस अवसर पर बैंक अधिकारी कृष्ण कुमार एवं गणमान्य ग्राहक उपस्थित थे ।