गायों के लिए जुटे इतने संत, गो सेवी अधिकारी व चिकित्सक
बीकानेर
। छोटी काशी बीकानेर में आज गायों के लिए बड़ी संख्या में संत, गो सेवी अधिकारी व चिकित्सक एक मंच पर जुटे। यह स्थिति इस शहर व राज्य के लिए एक सुखद संकेत कहा जा सकता है। बीकानेर गोशाला संघ द्वारा संभाग स्तरीय गौशाला संचालक सम्मेलन का आयोजन आज वेटरनरी ऑडिटोरियम वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर में किया गया
। बीकानेर गोशाला संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि बीकानेर गोशाला संघ द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय
व पशुपालन विभाग बीकानेर के सहयोग से
"गौशाला संचालक सम्मेलन एंव अभिनंदन समारोह व प्रशिक्षण
और संवाद कार्यक्रम", वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रांगण
में आयोजित किया गया
। इस अवसर पर
बड़ी
संख्या में बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर की सभी तहसीलों के आदर्श गौशालाओ के प्रतिनिधि, गौ भक्त, गो सेवी उपस्थित हुए। इस संभाग स्तरीय गौशाला संचालक सम्मेलन में संवित विमर्शानंदगि
रि महाराज
शिवबाड़ी मठ, सुखदे
व महाराज, गोविंद स्वरूप महाराज,
आकाश मुनि महाराज
का सानिध्य रहा।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि मेवारा
म जैन (अध्यक्ष राजस्थान गौ सेवा आयोग) ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौशालाओं को जो अनुदान सहायता दी जा रही है, इससे राजस्थान के गोवंश को बहुत बड़ी राहत मिल रही है, राज्य सरकार की मंशा राजस्थान के गोवंश को सुधार और संवर्धित करने की है। इसमें नंदीशाला, गौशाला विकास योजना, गोवंश संवर्धन योजना, न
श्ल सुधार योजना आदि पर सरकार कार्य कर रही है। इस अवसर पर डॉ. लाल सिंह
(निदेशक गोपालन विभाग राजस्थान जयपुर) ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन गौशालाओं व गौपालन विभाग की जिम्मे
दारी बनता है, सरकार की मंशा गोवंश को संरक्षण प्रदान करने की है
। उसमें गोपालन विभाग अपनी पूरी भूमिका निभा रहा है और गौशाला से भी आशा करते हैं कि सरकार की योजनाओं का गौशाला लाभ उठाएं और गोवंश को संरक्षण प्रदान करें।
गौशाला संचालक सम्मेलन में गोपालन विभाग की योजनाओं के विषय में डा.कमल व्यास ,डॉ वीरेंद्र नेतरा (संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर) गोपालसिंह नाथावत ने विस्तार से बताया। कार्यक्रम में हनुमानगढ़ संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ ओमप्रकाश किलानीया, चूरू के डा.रविंद्र सोनी आदि ने भाग लिया।
इस महती आयोजन की अध्यक्षता करते हुए प्रो. सतीश कुमार गर्ग (कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर)
ने कहा कि राज्य सरकार ने गोवंश संवर्धन, नस्ल सुधार
के
लिए कृत्रिम गर्भाधान, एंब्रियो ट्रांसफर सिस्टम डिवेलप करने के लिए 3 लैब बनाने के लिए विश्वविद्यालय को अधिकृत किया है। हम चाहेंगे कि गौशालाएं इसका लाभ उठाएं और संवर्धन में विश्वविद्यालय की सहयोगी बने। क्योंकि गौशाला के अंदर सुरक्षित गोवंश पर यह अनुसंधान किए जा सकते हैं ओर उसका लाभ आम गोपालक को मिल सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ हुकमाराम(अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर संभाग), ललित दाधीच (प्रदेश अध्यक्ष गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान) राजाराम धारणिया
, अभयपाल ऐचरा राधेश्याम बत्रा, जगदीश जैसनसरिया,विजय रोता, मनोहर लाल जी बंसल, सुभाष सराओगी आदि ने अपनी बात रखी धन्यवाद रायसिहनगर गौशाला ने ज्ञापित किया।
संगठन के सुरेश कुमार जोशी ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर की पंचायत समिति नंदीशाला लेने वाली, 1 पी एच एम व केसर देसर जाटान गौशाला का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगठन की तरफ से डॉक्टर
लाल सिंह व राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन और निशुल्क तुड़ी वितरण करने वाले अकाश मुनि महाराज का नागरिक अभिनंदन किया गया। नागरिक अभिनंदन में सोल, साफा, स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।
बीकानेर गौशाला संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि इस महती आयोजन में गौशाला संचालकों को वर्तमान अनुदान के विषय में प्रशिक्षण, नंदीशाला, गौशाला विकास योजना, गौशाला स्वावलंबन योजना व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं,ओर वेटरनरी विश्वविद्यालय की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया जाएगा।
मंच का संचालन गोपाल सिंह नाथावत अगर सिंह पडियार, कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रेम सिंह घुमांदा, विनोद कुमार सियाग, भैराराम भाई एडवोकेट सुनील आचार्य, सुनील व्यास इस अवसर पर पार्षद अनूप गहलोत, निर्मल कुमार बरडिया, सत्यनारायण स्वामी, जगदीश राजपुरोहित धुडाराम कुलड़िया, प्रे
म बरसिंगसर, रामेश्वर गोदारा, मनोज कुमार सेवक,भींवराज डूडी, जुगल किशोर पारीक हनुमान झाड़ेली,
सरवन सिंह कृष्णासर जगमाल सिंह इनपालसर, हनुमान सिंह अनखीसर, रानीदानसिंह, शंकर भुआल, सूरज प्रकाश राव, जलजसिंह, अश्वनी बरेनीया, महिपालसिंह पुंदलसर, रणवीर सिंह रावतसर श्याम ओझा जैतपुर, मोहनलाल साध
आदि देशनोक, नोखा, डूंगरगढ़, कोलायत, लूणकरणसर, पुगल, खाजूवाला, बीकानेर तहसील क्षेत्र की गौशालाओं
से भाग लि
या।