संभाग स्तरीय गौशाला संचालक सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह 19 को
बीकानेर। बीकानेर गोशाला संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि बीकानेर गोशाला संघ के द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय व पशुपालन विभाग बीकानेर के सहयोग से "गौशाला संचालक सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह व प्रशिक्षण ओर संवाद कार्यक्रम" का आयोजन 19 जून को प्रातः 11:00 बजे होगा। कार्यक्रम वेटरनरी ऑडिटोरियम, होटल लक्ष्मी निवास पैलेस रोड, वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रांगण बीकानेर में होगा। इसमें सभी गौशाला संचालक, गौ भक्त, गो सेवी संस्थाओं को आमंत्रित किया हैं। इस संभाग स्तरीय गौशाला संचालक सम्मेलन में संवित विमर्शानंदगिरि महाराज शिवबाड़ी मठ, सुखदेव महाराज, श्याम गिरि महाराज रातडिया, पूज्य गोविंद स्वरूप महाराज नाल का सानिध्य रहेगा।

बीकानेर गौशाला संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि इस महती आयोजन में गौशाला संचालकों को वर्तमान अनुदान के विषय में प्रशिक्षण, नंदीशाला, गौशाला विकास योजना, गौशाला स्वावलंबन योजना व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं,ओर वेटरनरी विश्वविद्यालय की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया जाएगा।

