BikanerBusinessExclusive

हवाई सेवा विस्तार को लेकर बीकानेर जिला उद्योग संघ चलाने जा रहा है पोस्टकार्ड अभियान

5
(1)

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर में कोटा की तर्ज पर हवाई सेवा के विस्तार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ग्राम नाल बड़ी तहसील बीकानेर में खसरा नंबर 822 रकबा 24.75 हैक्टेयर भूमि जो कि वर्तमान में खाली पड़ी है जिसमें से बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार हेतु 23.83 हेक्टेयर भूमि भारतीय विमानपतन प्राधिकरण द्वारा निशुल्क चाही गई है।

वर्तमान में बीकानेर के प्रवासी उद्यमी भारत के विभिन्न राज्यों जैसे कोलकाता, गुजरात, दिल्ली, बैंगलोर, असम आदि राज्यों में अपना व्यवसाय कर रहे हैं। इन प्रवासी उद्यमियों द्वारा बीकानेर में आयोजित कार्यक्रमों व सेमिनारों के दौरान बीकानेर में व्यवसाय करने की मंशा जाहिर की जाती रही है, लेकिन वर्तमान में बीकानेर से केवल दिल्ली के लिए ही छोटी विमान सेवा उपलब्ध है जिसके कारण प्रवासी उद्यमी बीकानेर में अपने व्यवसाय स्थापित करने में असमर्थ है।

वर्तमान में बीकानेर सिरेमिक्स जोन के रूप में भी उभर रहा है एवं गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी प्रक्रियाधीन है। ऐसे में यदि बीकानेर में हवाई सेवाओं का विस्तार किया जाता है तो ना सिर्फ बीकानेर में औद्योगिक विकास होगा साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो सकेंगे। सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ बीकानेर के औद्योगिक, व्यापारिक व सर्वांगीण विकास हेतु कोटा की तर्ज पर बीकानेर में हवाई सेवा के विस्तार के लिए लंबे समय से मांग करता आ रहा है इस के लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ औद्योगिक क्षेत्रों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों व विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर आमजन के बीच जाकर पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply