बैंक ने रेलवे स्टेशन पर बैठे बच्चे को दिया पोट्रेट बनाने का काम
✍️ डॉ पी एस वोहरा, बाफना एकेडमी


वोहरा की फेसबुक वॉल से 👉
बीकानेर । आज प्रोफेशनल क्लाइयंट होने के नाते AU बैंक की तरफ़ से मुझे मेरा ख़ुद का एक पोर्ट्रेट गिफ़्ट किया गया। बीकानेर में AU बैंक मात्र अपने दो प्रोफेशनल कस्टमर्स को ये सम्मान दे रहा है। एक मेरा स्कूल तो दूसरा बीकाजी।
मुख्य बात ये है कि AU बैंक के ऊपर के किसी एक बड़े अधिकारी को एक दिन, जयपुर रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा पेंटिंग बनाता दिखा। बाद में उसके टैलेंट से इम्प्रेस होकर उसे हर शहर के कुछ प्रोफेशनल क्लाइयंट के पोर्ट्रेट बनाने का काम दिया।
कितनी अच्छी बात है, टैलेंट को तजुर्बा मिल रहा है।
ये बात आज सुमित जी ( BM AU बैंक) ने मुझे बतायी। मुझे वो मेरा पोर्ट्रेट देने आए थे।