BikanerBusinessExclusive

आईआईएफएल सिक्योरिटीज एण्ड इन्वेस्टमेंट कार्यालय का शुभारंभ

बीकानेर । जेल रोड स्थित आईआईएफएल सिक्योरिटीज एण्ड इन्वेस्टमेंट कार्यालय का आज शुभारंभ हुआ । कार्यालय का उद्घाटन सी.ए. हेतराम पूनिया (सचिव), सी.ए. जसवन्त सिंह बैद (चेयरमैन) बीकानेर ब्रांच आॅफ सी.आई.आर.सी., आई.सी.ए.आई., सी.ए. श्याम मूंधड़ा, सुरेन्द्र कोचर (पूर्व पार्षद), गिरीराज जी जोशी (पूर्व पार्षद), बालकिशन व्यास आदि ने उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि भाजपा नेता विजय मोहन जोशी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यालय आज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।  
सी.ए. जसवन्द सिंह बैद ने उद्घाटन सम्बोधन देते हुए कहा कि भारतीय इकोनाॅमी अच्छी ग्रोथ कर रही है, आने वाला समय भारत का होगा। जिससे निवेशकों को अच्छा लाभ होगा।

वहीं हेतराम पूनिया ने सम्बोधन में बताया कि शेयर मार्केट के प्रति लोगो में जागरूकता बढ़ रही है जिसमें इस तरह का आॅफिस बड़े-छोटे निवेशकों को मार्केट में एक जगह बैठकर काम करने का अवसर प्रदान करेगा।
सी.ए. श्याम मूंधड़ा ने बताया कि इसके साथ म्यूचुअल फंड्स, लोन, बीमा जैसी सेवाएं शहर के आमजन के लिए लाभदायक साबित होगी।
संचालक जितेन्द्र डागा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम सभी प्रकार के निवेशकों को अच्छी से अच्छी सेवाएं प्रदान करेंगे । साथ ही कम्पनी द्वारा होम लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, इंश्योरेंस सेवाएं भी उचित दर पर उपलब्ध रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *