बाफना स्कूल में कैंसर एवं मोटापे संबंधी कारणों पर हुई चर्चा
बीकानेर । मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत, सेठ तोला राम बाफना एकेडमी, बीकानेर और टीम ऑवर फॉर नेशन के सहयोग से शनिवार को कैंसर निवारण और जागरूकता वार्ता रखी गई। समिति प्रतिनिधि व सेठ तोला राम बाफना एकेडमी के सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि टीम ऑवर फॉर नेशन, एचडीएफसी बैंक एवं बाफना स्कूल ने संयुक्त रूप से कैंसर एवं मोटापा से सम्बंधित कारणों पर एक स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन बाफना स्कूल ऑडोटोरियम में किया। चर्चा में मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से विषय विशेषज्ञ बुलाए गए थे। डॉ परमजीत वोहरा ने अतिथियों का स्वागत किया। एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड रवि कड़ेल ने धन्यवाद दिया। वार्ता में लगभग 200 लोगो ने हिस्सा लिया।
समिति प्रतिनिधि ऑवर फॉर नेशन के संचालक सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि जीआई-एचपीबी ओंकोसर्जरी के डायरेक्टर डॉ असित अरोड़ा, मुस्कुलोस्केलेटल ओंकोसर्जरी के डायरेक्टर डॉ अक्षय तिवारी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ देवव्रत आर्या एवं हेड एंड नैक ओंकोसर्जरी के कंसलटेंट डॉ अक्षत मालिक वार्ता में स्पीकर्स शामिल हुए।