पूर्व मंत्री भाटी के आमरण अनशन के दूसरे दिन जिला प्रशासन ने प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया
बीकानेर 24 मई। जिले की आमजन समस्याओं को लेकर जननेता पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ सोमवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे है। कल प्रशासन के अधिकारियों के साथ विफल वार्ता के बाद आज पुनः जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया।
सर्वविदित है कि पूर्व मंत्री भाटी ग्रामीण व शहरी अंचल में अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण, किसान , छोटा – बड़ा व्यापारी अन्य कार्य ठप्प होने के संबंध में, ग्रामीण – शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या, पशुओं के लिए चारे पानी के संकट, ग्रामीण – शहरी क्षेत्र में हो रही चोरियों व महानरेगा के श्रमिकों का कार्य दिवस की समय सारणी बदलवाने के संबंध में मुख्य मांगो को लेकर संघर्षत है ।