BikanerCrimeExclusive

बस सवारियों से जेवरात/ नकदी चोरी करने वाली हरियाणा की
गैंग का चंद घण्टों में पर्दाफाश

बीकानेर । श्रीडूंगरगढ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस सवारी के बैग से जेवरात/ नकदी चोरी करने के दो आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि टेलीफोन से इतला मिली कि बरंजागसर जाने वाली बस की महिला सवारी की सुटकेश से सोने के जेवरात (गलसरी, टडडा, बिन्टी) व नगदी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर निर्देशानुसार, वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ के सुपरविजन तथा थानाधिकारी के नेतृत्व में अलग- अलग टीमों का गठन कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।

पुलिस दल सीसीटीवी फुटेज, बस की सवारियों के बताए हुलियों के अनुसार अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गया। घुमचक्कर सर्किल से चारों दिशाओं में जाने वाले रास्तों पर अज्ञात चोरों की तलाश की गई। तब झंवर बस स्टेण्ड श्रीडूंगरगढ पर रोहताश पुत्र रामकुमार जाति सांसी उम्र 59 वर्ष निवासी बाटोल रागडान पुलिस थाना बास जिला हिसार, कुलदीप पुत्र राजकुमार जाति सांसी उम्र 35 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी पुलिस थाना सिटी हांसी जिला हिसार हरियाणा को चोरीशुदा सामान सोने के जेवरात व नगदी के साथ गिरफतार किया गया।

इस घटना के सम्बन्ध में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर हैड कान्सटेबल सुरेश कुमार द्वारा अनुसंधान किया गया। अब मुल्जिमानों से गहनता से पूछताछ कर बस की सवारियों के साथ हुई अन्य वारदातों का खुलासा किया जाएगा ।

ये थे पुलिस दल के सदस्य

1 बलबीरसिहं उनि,

2 सुरेश कुमार हैड कानि

3 पुनित कुमार कानि, 4 राजवीर कानि

5 किशन कुमार कानि, 6 नवीन कुमार कानि

7 सेवानन्द कानि

8 कमलेश कुमार कानि

9 विनोद कुमार कानि

10 गंगाधर कानि

11 श्रीकान्त कानि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *