BikanerEntertainmentExclusive

बीकानेर के टाउन हॉल में नजर आया इच्छाधारी नाग, दंग रह गए लोग

बीकानेर। केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी. नई दिल्ली के सहयोग से आर्टिस्ट संस्था बीकानेर की ओर से शनिवार को टाउन हॉल में लेख़क गिरीश कर्नाड के बहुचर्चित नाटक “नागमण्डल” का प्रभावी मंचन वरिष्ठ रंग निर्देशक दलीप सिंह भाटी के निर्देशन में हुआ । दो घंटे के अवधि के इस नाटक में पति- पत्नी एवं इन्छधारी नाग के दृश्यों को देख कर दर्शक दंग रह गए। नाटक के ऐसे दमदार मंचन को खूब सराहना मिली। कलाकारों की संवाद अदायगी दर्शकों की तालियां बटोरने में सफल रही।
नाटक में विनोद पारीक, तृप्ति शर्मा, पंकज व्यास, कुमकुम शर्मा,सनी सिंह, अनमोल प्रीत कौर, प्रतीक प्रजापत,मोहित चौहान,सुमित कुमार, संजय भुल ने प्रमुख भूमिका निभाई। वहीं प्रकाश प्रभाव अमित पारीक का रहा।

इनका हुआ सम्मान

वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर, शंकर सेवग , कैरियर काउंसलर हसन खान, उद्योगपति हँसराज डागा, मिस मरवण रनरअप, गरिमा विजय, मेकअप आर्टिस्ट मनीषा सिंह, रीना पंवार ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इनकी भी रही उपस्थिति
पारीक महिला सिमिति अध्यक्ष अनुराधा जी पारीक राजस्थान ब्राह्मण मंच महिला जिला अध्यक्ष मंन्जु जी पुरोहित राजस्थान ब्राह्मण मंच जिला सचिव यशोदा जी पारीक समाज सेविका मंन्जु जी पांडिया एवं वीणा पारीक की सराहनीय उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *