BikanerBusinessExclusive

जोशी और गहलोत करेंगे डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग

पालसन लब्यूक्रेन्टस ऑटोमोटिव एंड इंडस्ट्रीयल लब्यूक्रेसी के एमडी मुकेश पाल ने दी जिम्मेदारी

बीकानेर। देश की अग्रणी कंपनी पालसन लब्यूक्रेन्टस ऑटोमोटिव एंड इंडस्ट्रीयल लब्यूक्रेसी (PALSAN LUBRICANTS) राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सरदारशहर, झुंझनुं, सीकर और राजगढ़ तहसीलों और जिलों के डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ मीटिंग आयोजित करेगी।

कंपनी के एमडी और फाउंडर मुकेश पाल ने बताया कि बीकानेर से रीजनल मैनेजर विक्रम जोशी और मार्केटिंग एक्जीक्यूट मूलचंद गहलोत इन सभी डिस्ट्रब्यूरों के साथ मीटिंग आयोजित कर अपने कार्य को अच्छे से करना चाहते हैं और अपनी डीलरशिप को नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं। पाल ने कहा कि कंपनी अपने संदेश ग्रीन वर्ल्ड विथ लिक्विड इंजीरियरिंग को पूर्ण रूप से साकार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *