सक्षम लोगों द्वारा सूखा राशन मांगने पर होगी कार्रवाई
बीकानेर। बीकानेर जिले में जरूरतमंद/असहाय एवं निर्धन वर्ग के लोगों को कोविड-19 लाॅक डाऊन अवधि में राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर सूखा राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस संबंध में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि उक्त व्यवस्था के दौरान कई व्यक्ति जो कि आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उनके द्वारा भी राशन किट के लिये राशन किट की मांग प्राप्त हो रही है। शुक्रवार को सूखा राशन किट वितरण दल ने मौके पर यह पाया कि शिवबाड़ी क्षेत्र के कुछ लोग की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ पाई गई एवं इनकी रिहाईश के आधार पर यह प्रतीत हुआ कि उन्हें राशन किट की आवश्यकता नहीं है एवं उनके द्वारा राशन किट प्राप्त करने हेतु झूठी मांग की गई। असत्य, भ्रामक मांग करने पर उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही हेतु उपखण्ड अधिकारी बीकानेर को लिखा गया है।
भाकर ने बताया कि इस प्रकार की अनावश्यक मांग करने से लोगों को बचना चाहिये ताकि पात्र निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके। यदि इस प्रकार के प्रकरण भविष्य में प्राप्त होते हैं तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
