राज्यपाल ने ली कोरोना संक्रमण बचाव एवं ई-टीचिंग की जानकारी
बीकानेर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह से दूरभाष पर वार्ता की। राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों और लाॅकडाउन के दौरान आॅनलाइन एजुकेशन के बारे में जानकारी ली। साथ ही विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयों को गत छह महीनों में विभिन्न आइ.एस.ओ. प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर शुभकामनाएं दी।
कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर एवं इनकी चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में जाना। श्री मिश्र ने लाॅक डाउन के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की ई-टीचिंग एवं किसानों को सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की जाने वाली एडवाइजरी के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने विश्वविद्यालय के अधीन कार्यरत श्रीगंगानगर के कृषि अनुंसधान केन्द्र सहित विभिन्न इकाईयों को मिले आइ.एस.ओ. प्रमाण पत्रों के लिए भी शुभकामनाएं दी तथा कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि एवं किसान हित में सतत नवाचार किए जाएं।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि कृषि एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय तथा कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान द्वारा आॅनलाइन एजुकेशन दी जा रही है। जूम एवं लूम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कक्षाएं चल रही हैं तथा व्हाट्सएप्प गु्रप्स के माध्यम से सिलेबस की पीडीएफ फाइलें शेयर की जा रही है। वहीं किसानों के लिए भी व्हाट्सएप्प एवं वेबसाइट के माध्यम से एडवाइजरी जारी की जा रही है। कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र के सभी छह जिलों के किसानों को इससे जोड़ा गया है।
प्रो. सिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर के कृषि अनुसंधान केन्द्र के अलावा बीकानेर के कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण एवं परीक्षण केन्द्र तथा सीड प्रोजेक्ट को भी गत दिनों आइएसओ प्राप्त हुआ है। इस प्रकार गत छह महीनों में चार नए आइएसओ तथा एक का नवीनीकरण हुआ है। प्रो. सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जिला प्रशासन से भी पूर्ण समन्वय रखा जा रहा है। विश्वविद्यालय के किसान घर, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वारा पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए हैं तथा इसमें प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है।