कारोबारियों की अपील: सम्भव हो तो चिकित्साकर्मियों पर न बनाए दबाव
बीकानेर। कोरोना संकट के चलते इन दिनों चिकित्साकर्मियों पर काम का जबरदस्त दबाव है। इसके चलते बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने आमजन से अपील की है कि वे जहां तक संभव हो डाॅक्टर, नर्स, कम्पाउंडर आदि चिकित्साकर्मियों पर दबाव न बनाए। संगठन के अध्यक्ष जुगल राठी ने आमजन से आह्वान किया है कि वे छोटी मोटी बीमारी के लिए अस्पताल न जाए ताकि चिकित्साकर्मियों को विश्राम करने का समय मिल सके और वे अपनी इस ऊर्जा का सदुपयोग वैष्विक महामारी कोविड 19 से जूझ रहे मरीजों की सेवा में लगा सके और सभी जल्दी स्वस्थ्य होकर अपने प्रियजनों के यहां पहुंच जाए। राठी ने सुझाव दिया है कि यदि किसी को स्वास्थ्य को लेकर कोई छोटी मोटी समस्या आ रही है तो चिकित्सकों से आॅनलाइन समाधान ले सकते हैं। उनके द्वारा बताई गई दवाएं भी आॅन लाइन मंगवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कोरोना चैन को तोड़ने में सहयोग करने के लिए आमजन को घर पर ही रहने का आग्रह किया है। सचिव वीरेन्द्र किराडू ने कहा है कि लाॅक डाउन की सफलता में ही कोरोना की हार है। इसलिए इसमें सहयोग करें। किराडू ने आवष्यक सेवाएं देने वाले सेवादारों से मास्क पहन कर और हाथों को सेनेटाइज कर सेवाएं देने का आग्रह किया है।