BikanerExclusiveSociety

टीम ऑवर फॉर नेशन के डेढ़ माह के लगातार श्रमदान से बदल गई पार्क की तस्वीर

बीकानेर । टीम ऑवर फॉर नेशन फ़रवरी के अंतिम रविवार से लगातार हर रविवार सादुलगंज स्थित एक पार्क में श्रमदान कर रही है। लगभग डेढ़ माह के अथक श्रमदान ने पार्क की फ़िज़ा ही बदल दी है। कचरे का डंपिंग यार्ड बना यह पार्क प्रशासन की उदासीनता एवं वहां के निवासियों की अनदेखी का शिकार बन गया था। असामजिक तत्वों द्वारा अनैतिक कार्यो का अड्डा बन गया था। गहरी झाड़ियों के कारण दिन के समय भी पार्क में घुसना असंभव सा था।

टीम ऑवर फॉर नेशन ने इसका इलाज करने का निश्चय किया। हर रविवार वहां श्रमदान करके लगभग 20 ट्रॉली कचरा वहां से हटाया। पार्क को झाड़ मुक्त किया एवं पेड़ों की ट्रिमिंग की। इस रविवार 17 अप्रेल को टीम के संयोजक के अनुसार 90 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है। अब यदि प्रशासन थोड़ा सा ध्यान दे तो इस इलाके के लोगों को खूबसूरत गार्डन की सौगात मिल सकती है।

रविवार के सफाई अभियान में CA सुधीश शर्मा, CA वसीम राजा, डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ फ़ारूक़ अहमद, समीक्षा बागरी, गौतम, अरविन्द शर्मा, प्रदीप शर्मा, शक्ति सिंह, रतन लाल अरोरा, राकेश गुज्जर, राम मीणा, मानक व्यास, सुशील यादव , अरुण चम, गजेंद्र सरीन, मो हसन, बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *