BikanerExclusiveSociety

उजड़ गया गरीब का आशियाना एक लाख रुपए नकद दे कर पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढ़स

बीकानेर । जिले के जयमलसर गांव की रोही में गुरुवार को पप्पूराम पुत्र भगवानाराम नायक की ढाणी में आग लगने से दो झोपड़ों में रखा सामान जलकर राख हो गया। गुरुवार दोपहर को पप्पूराम और उसके परिवार के सदस्य पड़ोस के खेत में काम करने गए थे। ढाणी में पुत्रवधू व उसके छोटे बच्चे थे। इस दौरान झोपड़े में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ भी सामान नहीं निकाल पाए। आसपास के लोग दौड़ कर आए तब तक सारा सामान जल गया। आग से झोपड़ों में रखी नकदी, गहने, अनाज व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। अब परिवार खुले में बैठा है।

मौके पर जननेता पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के निर्देशानुसार युवा नेता अंशुमान सिंह भाटी ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की नगद राशि भेंट कर ढांढ़स बंधाया औऱ मौका देखकर सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *