नहीं मिला पर्याप्त गऊ ग्रास तो अब 25 को अनशन पर बैठेंगे नीमराना
बीकानेर । गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान द्वारा गोशालाओ कि मुख्य मांग को लेकर राजस्थान सरकार को दो बार ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस संबंध में सरकार का कोई सकारात्मक उत्तर नहीं आया। गायों को भूख से बचाने के लिए आखिरकार संगठन के सूरजमालसिंह नीमराना 25 अप्रैल 2022 को बीकानेर जिला कलक्टर के सामने राजस्थान की गौशालाओं की मांगों के लिए अनशन पर बैठेंगे।
संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्रसिंह लखासर ने बताया कि हमारी मुख्य मांग वर्तमान में चल रही आर्थिक मंदी के कारण गोशालाओं की हालत बहुत नाजुक है। गोशालाओं को जनवरी- फरवरी-मार्च के पूरे तीन माह के अनुदान का अग्रिम भुगतान, इसके साथ राज्य सरकार अतिरिक्त राहत पैकेज की घोषणा करें, 9 माह का अनुदान, अनुदान की राशि को 35:70 करने व बीकानेर जिले की ब्लैक लिस्ट की गई गोशाला को पुनः बहाल करने आदि मुद्दों को लेकर अनशन किया जाएगा।
महेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार अन्य आपदा के प्रबंधन में राहत पैकेज देती है, उसी प्रकार गोशालाओं को भी राहत पैकेज की घोषणा करें। क्योंकि जो अनुदान है, वह तो गोशालाओं का हक है, उसे तो सरकार को देना ही है, इसके अतिरिक्त सरकार अति शीघ्र गोशालाओं को अतिरिक्त राशि देकर राहत प्रदान करें। गौ ग्राम सेवा संघ के जिला संयोजक मालाराम सारस्वत ने बताया कि सोमवार 18 अप्रैल प्रातः 11:30 बजे राज्य सरकार को जिला कलक्टर के माध्यम से चेतावनी ज्ञापन दिया जाएगा।