BikanerBusinessExclusiveHealth

एपेक्स हॉस्पिटल समूह के बीकानेर ब्रांच का शुभारंभ 3 को, निदेशक झंवर ने कहा अब मरीजों को एक्सपर्ट इलाज के लिए बीकानेर से नहीं जाना पड़ेगा बाहर

बीकानेर।  विश्वस्तरीय तकनीकों के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को आमजन तक सही दरों में पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है, सेवा ही हमारा परम धर्म है। ये बात एपेक्स हॉस्पिटल समूह के निदेशक डॉ. शैलेष झंवर ने कही। वे बीकानेर के रानी बाजार में समूह की आगामी हॉस्पिटल ब्रांच के उद्घाटन समारोह से पूर्व पत्रकारों से बात कर रहे थे।

गौरतलब है कि 100 बेडेड इस मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन तीन अप्रेल को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. झॅवर ने एपेक्स हॉस्पिटल समूह के बीकानेर में ब्रांच लाँचिंग के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से आईसीयू, कार्डियो, ऑन्कोलॉजी और न्यूरो समेत कुछ ऐसे क्षेत्र में उनका फोकस रहेगा, जिसमें मरीजो को अपने एक्सपर्ट इलाज के लिए बीकानेर से बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यहां प्रदेश के ख्यातिप्राप्त एक्सपर्ट चिकित्सको की टीम रखी गई है, जिन्हें अपने क्षेत्र में लंबा अनुभव है। क्रिटिकल केयर से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मरीज के लिए क्रिटिकल कंडीशन में हर एक मिनट महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से मेट्रो सिटीज तक जाने का समय तब ही बच सकता है, जब ग्रामीण क्षेत्र में भी हाई तकनीक की सुविधाएं मुहैया हो। इस अवसर पर

कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेन्द्र पूनियां ने अस्पताल में उपयोग में आने वाली अत्याधुनिक मशीनों का लाइव डेमो भी पत्रकारों को दिखाया। उन्होंने हार्ट से जुडे विभिन्न सर्जरी एवं इलाज की मशीन के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान एक्मो तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई तथा हॉस्पिटल की ओर से चलाए जा रहे ई आईसीयू जैसे विभिन्न नवाचारों से भी सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. गुरजीत कौर ने सभी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *