पुष्करणा सखी ग्रुप के महिला दिवस एवं होली स्नेह मिलन में रही हुनर की धूम
बीकानेर। सोशल मीडिया पर पुष्करणा समाज की महिलाओं द्वारा संचालित – पुष्करणा सखी ग्रुप की ओर से अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज की महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में जागृत करने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
समारोह संयोजिका राजकुमारी व्यास ने बताया कि महिला दिवस पर ड्राईंग, आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, हैंडराईटिंग, बिंदी सज्जा, कुकिंग, स्वच्छ भारत अभियान, गायन, नृत्य, रंगोली एवं पेपर फ्लावर ज्वैलरी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। गायन में चन्द्रकला व्यास ने शानदार प्रस्तुति दी। वह प्रतियोगिता में प्रथम रही। प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को इस होली स्नेह मिलन समारोह में पुरूस्कृत किया गया।



गजनेर रोड स्थित बीकानेर नमकीन भण्डार में आयोजित समारोह में महिलाओं ने जमकर नृत्य भी किया।
इस अवसर पर रूप निखार ब्यूटी पार्लर एवं आरची मैक ऑर्वर द्वारा समारोह में शामिल महिलाओं को गिफ्ट हैम्पर कूपन प्रदान किए गए। समारोह के अन्त में अर्चना थानवी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। समारोह का संचालन रूचिका व्यास द्वारा किया गया