ईसीबी के डॉ. गौरव बिस्सा को राष्ट्रीय पुरस्कार
*इनोवेटिव मैनेजमेंट ट्रेनिंग और भगवद्गीता पर किया शोध बना आधार*
बीकानेर । इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर, मैनेजमेंट विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. गौरव बिस्सा को इनोवेटिव पार्टिसिपेशन ओरिएंटेड मैनेजमेंट ट्रेनिंग करवाने तथा इन्डियन मैनेजमेंट, भगवद्गीता, रामायण और विदुर नीति पर किये गए शोध के आधार पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया है. सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा तथा इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एज्युकेशन रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग के संयुक्त तत्त्वावधान में संपन्न हुई दो दिवसीय वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ. बिस्सा को बेस्ट मैनेजमेंट ट्रेनर के रूप में सम्मानित किया गया. सत्रह पुस्तकों के लेखक तथा नब्बे मैनेजमेंट फिल्मों के सब्जेक्ट एक्सपर्ट डॉ. बिस्सा अब तक दो लाख से ज़्यादा कार्मिकों को मैनेजमेंट ट्रेनिंग करवाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।