प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को किया जा रहा है कमजोर
बीकानेर । बीकानेर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का प्रतिनिधिमंडल संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा के नेतृत्व में आज शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिले। यतीश वर्मा ने मंत्री कल्ला को एक ज्ञापन देकर अवगत करवाया कि प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा दोनों के मुख्यालय बीकानेर होने के पश्चात भी उन दोनों कार्यालय को पिछले काफी लंबे समय से कमजोर किया जा रहा है। वर्मा ने मंत्री को अवगत करवाया कि माध्यमिक शिक्षा से काफी अनुभाग जयपुर समग्र शिक्षा में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। उन्हें वापस बीकानेर लाने की मांग की एवं प्रारंभिक शिक्षा में लंबे समय से रिक्त चल रहे निदेशक के पद को भरने की भी मांग ज्ञापन में की।
मंत्री ने संगठन को आश्वस्त किया कि दोनों निदेशालय बीकानेर में ही रहेंगे। इन्हें किसी भी सूरत में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा तथा यहां से जो कार्यालय अन्यत्र स्थानांतरित किए गए हैं उन्हें वापस बीकानेर लाया जाएगा तथा निदेशालय को मजबूत करने का हर संभव प्रयास करूंगा। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य, जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ,जिला कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा आदि शामिल थे।