बीकानेर में होली कार्यक्रमों में इस बार नजर आया नयापन
बीकानेर । बीकानेर में होली के कार्यक्रमों में इस बार नयापन देखने को मिला। उम्मीद जताई जा रही है कि अब यह ट्रेंड बन जाएगा। बीकानेर में मंगलवार को पहली बार फाग उत्सव यात्रा भव्य आयोजन रखा गया। संस्कृति रक्षक मण्डल “हमारी संस्कृति हमारी विरासत ” की ओर से शाम 6 बजे गिरिराज जी मंदिर (रघुनाथसर कुआं) से बड़ा गोपाल जी मंदिर (दम्माणी चौक) तक निकाली गई इस यात्रा में महिलाओं, कन्याएं व युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
रथ में बैठे लड्डू गोपाल बेहद लुभावने लग रहे थे। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ तेज संगीत की धून पर नाचते गाते पुष्प गुलाल उडा़ते हुए यात्रा का जमकर लुत्फ लिया। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। बारहगुवाड़ चौक में सूरदासाणी मोहल्ला विकास समिति की ओर से यात्रा का 51 किलो फूल गुलाल से जोरदार स्वागत किया गया। मोहल्लेवासियों ने इस आयोजन की खूब सराहना की।


इन मोहल्लों से निकली यात्रा
गिरिराज जी मंदिर से रवाना होकर, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़ सदाफते, रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षों का चौक, कीकाणी व्यासों का चौक लालाणी व्यासों का चौक, बड़ा गोपाल जी मंदिर, दम्माणी चौक पर समापन हुआ।