BikanerEducationExclusive

5 वीं व 8 वीं बोर्ड के बच्चों की तपती दुपहरी में कठोर परीक्षा

बीकानेर। प्रदेश का शिक्षा विभाग 5 वीं व 8 वीं बोर्ड के बच्चों की तपती दुपहरी में कठोर परीक्षा लेने जा रहा है। निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज ( प्राशि ) विभाग बीकानेर द्वारा 5 वीं व 8 वीं बोर्ड का परीक्षा टाइमटेबल जारी किया गया है , जिसका प्रसारण सोशियल मीडिया पर किया जा रहा है । इसके अनुसार 16 से 27 अप्रैल 2022 तक ये परीक्षाएं होना बताया गया है। दोनों बोर्ड परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया है जो पूर्णतया अव्यावहारिक होकर संशोधन योग्य है ।

संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविन्द व्यास व प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने शिक्षामंत्री डॉ बी डी कल्ला को ज्ञापन भेजकर अवगत करवाया हैं कि मार्च माह से ही भीषण गर्मी प्रारम्भ हो जाती है । उसी के कारण विभाग द्वारा 1 अप्रैल से विद्यालयों का संचालन समय भी प्रातःकालीन कर 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाता है । ऐसे में अप्रैल माह में भीषण गर्मी के प्रकोप को झेलते हुए दूर – दराज परीक्षा केंद्रों पर बालकों का पहुंचना अत्यंत दूभर होगा । वहीं कई विद्यालयों में बिजली तथा पानी की सुदृढ़ व्यवस्थाओं के अभाव में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित परीक्षा समय दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक में परीक्षाएं आयोजित करवाना बालकों के लिए व्यावहारिक नहीं होगा।

शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला मंत्री नरेन्द्र आचार्य ने कहा कि संगठन ने छात्र हित में परीक्षा समय में परिवर्तन कर इसे प्रातः 7:30 से 1:00 बजे के मध्य ही करा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राहत प्रदान कराने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *