खाली दुकानें, भरे अस्पताल… ओमीक्रोन ने हॉन्ग कॉन्ग का यह क्या कर दिया हाल, भारत के लिए चेतावनी!
कोरोना वायरस के आंकड़ों में कमी देखते हुए लापरवाही भारी पड़ सकती है। भारत में पिछले 24 घंटों में 4 हजार से भी कम नए मामले आए हैं। महामारी का धीमे पड़ना राहत की बात है मगर सावधान रहना होगा।
भारत को हॉन्ग कॉन्ग से सबक लेना चाहिए। कभी ‘जीरो कोविड’ के चलते वाहवाही लूटने वाला हॉन्ग कॉन्ग अब बुरी तरह वायरस की चपेट में है। शवगृह भरे हुए हैं, अस्पतालों में जगह नहीं है और टोटल लॉकडाउन की आशंका है। दुकानों में सामान नहीं बचा है। हॉन्ग कॉन्ग का यह हाल हुआ है ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से। टेंशन वाला ट्रेंड यह है कि वहां मौतों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं, खासतौर से टीका न लगवाने वालों में। पिछले हफ्ते दुनिया में प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हॉन्ग कॉन्ग में ही दर्ज की गईं।