वाणिज्यिक कर विभाग ने कर सलाहकारों के साथ एमनेस्टी स्कीम के सफल क्रियान्वयन के सहयोग पर की परिचर्चा
बीकानेर । राज्य सरकार द्वारा बजट में प्रस्तावित की गई एमनेस्टी स्कीम पर स्थानीय वाणिज्यिक कर विभाग में आज वाणिज्यिक कर विभाग के उपायुक्त द्वारा बीकानेर कर सलाहकार संघ के साथ एक बैठक रखी गई। संघ के प्रवक्ता मदन मोहन व्यास ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार द्वारा वैट कर, प्रवेश कर, मनोरजंन कर, विलासिता कर इत्यादि की बकाया मांगों के निपटारे के बारे में वाणिज्यिक कर विभाग के उपायुक्त देव कुमार द्वारा कर सलाहकारों के साथ एमनेस्टी स्कीम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए सक्रिय सहयोग के लिए परिचर्चा की गई ।
परिचर्चा के बारे में बीकानेर कर सलाहकार संघ को पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार सूचित किया गया। जिसके अनुक्रम में बीकानेर कर सलाहकार संघ ने अध्यक्ष एडवोकेट गणेश कुमार शर्मा के माध्यम से विभाग के मुख्य आयुक्त के नाम से उपायुक्त को एमनेस्टी स्कीम को किस प्रकार सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सकता हैं उस पर स्कीम के अनुसार बिन्दुवार ज्ञापन प्रस्तुत किया।

