ExclusiveInternationalSociety

जैन जीवन शैली है सिद्ध वैज्ञानिक जीवन शैली- अमिता

0
(0)

Workshop on diet for Healing Health and Happiness@Kathmandu

काठमांडू। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू नें 20 फरवरी को रूपांतरण through Jainism‌ के विषय आहार पर कार्यशाला का आयोजन किया ललित मरोटी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत परामर्शक पुखराज देवी सेठिया द्वारा नमस्कार महामंत्र की मंगल ध्वनि से की गई। शासन माता साध्वी कनक प्रभा के स्वास्थ्य लाभ के लिए 10 मिनट तक नवकार मंत्र का जाप किया गया। मंडल की अध्यक्षा अमिता नाहटा ने अपने अध्यक्षीय मंतव्य में सभी का स्वागत किया एवं विस्तार से Jain lifestyle… proven scientific lifestyle इसके बारे में बताया ।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दिल्ली से गुरु रेखा मोतीरमानी थी जिन्होंने इस कार्यक्रम में workshop के माध्यम से diet for healing health and happiness एवं योगा के बारे में बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया।
आभार ज्ञापन प्रथम उपाध्यक्ष संगीता बोथरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सह- मंत्री आशा संचेती ने किया। कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष पुष्पा संघंई, जैन महिला मंडल की अध्यक्ष एकता जैन, आर्ट ऑफ लिविंग की गुरु देविका शाह सहित सैंकड़ो महिलाओ की गरिमामय उपस्थिति थी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply