BikanerExclusive

टूथपिक पर साफा बांधकर आशीष ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बीकानेर। रसगुल्लों की मिठास एवं भुजिया -पापड़ की नमकीन के स्वाद में अपना लोहा मनवा चुके बीकानेर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अपने हुनर से पूरे विश्व में अनूठी छाप छोड़ चुके यहां के कलाकार नीत नये रिकॉर्ड बना रहे है। बाते चाहे संगीत की हो या पेटिंग की या दोनों तरफ लिखावट की। बीकानेर के प्रतिभाशाली युवाओं ने कुछ नया कर शहर को नये आयाम प्रदान किये है। इस बार एक 16 वर्षीय युवा आशीष पुरोहित ने दुनिया की सबसे छोटी पगड़ी बांधने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर शहरवासियों को गौरान्वित किया है।

आशीष ने बताया कि उसने टूथपिक पर साफा बांधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, इससे छोटा सिर्फ बाल का साइज है। आशीष ने छोटी सी उम्र में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। आशीष की मम्मी श्यामा पुरोहित निजी महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत है व पापा योगेश पुरोहित विधि शिक्षक है। वे बताते है कि इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड आशीष के नाम पर दर्ज हुआ है। आशीष द्वारा इसके के लिए आवेदन किया गया था जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा स्वीकार किया गया तथा उसके बाद समस्त समस्त कार्रवाई तथा जांच आदि पूर्ण होने के बाद आशीष के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। बीकानेर के लिए यह गर्व का विषय है कि इस छोटी सी उम्र में बीकानेर का नाम इस बच्चे ने रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *