रोट्रक्ट क्लब ने गुलनाज को किया सम्मानित
बीकानेर। रोट्रक्ट क्लब बीकानेर की ओर से 14 वर्षीय गुलनाज बानो को रॉयल बीकाणा की रॉयल प्रोफाइल अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि तीन साल पहले इस अवार्ड को शुरू किया था, जिसमें उन लोगों का सम्मान किया जाता है जो निस्वार्थ भाव से सेवा करते है या जिन्होंने शहर का नाम किसी भी क्षेत्रों में आगे बढ़ाया है। इसके तहत गुलनाज बानो का सममन किया गया। हर्ष ने बताया की यह पिछले 4 सालों से बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करने में अपने जीवन को व्यतीत कर रही है, दसवीं कक्षा की पढ़ाई के साथ यह बच्ची पशुओं को रखने उनकी सेवा व पूरी देखभाल करती है। सम्मान के दौरान क्लब के अधिक प्रशांत कल्ला और सचिव मेहुल पुरोहित मौजूद रहे।