BikanerExclusiveSports

कसौटी नाथ क्लब ने जीता पहला SPL-2020  का खिताब

0
(0)

बीकानेर। शाकद्वीपीय समाज की पहली सिक्स ए साइड सब जूनियर टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता कसौटी नाथ क्लब व मार्कण्डेश्वर क्लब के बीच खेला गया रोमांचक फाइनल मैच कसौटी नाथ क्लब ने जीत लिया।
कसौटी नाथ क्लब ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 12.4 आवर में 121 रन बनाए । दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 70 रन की सांझेदारी बनाई। चिन्मय शर्मा के बल्ले से शानदार 54 रन 7 छक्कों व 3 चौकों की मदद से निकले। पारी में कसौटी नाथ के सौरभ ने 3 विकेट भी लिए। जवाब में मार्कण्डेश्वर क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 88 रन ही बना सकी। मार्कण्डेश्वर के सौरभ ने संघर्ष करते हुए 6 छक्के व 2 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। मैन ऑफ दी मैच का खिताब विजेता टीम के चिन्मय शर्मा को मिला। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया जिसमें महासभा के अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा , बजरंग लाल सेवग, आर. के. शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा व पार्षद दूलीचनद शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राॅफी व व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। महासभा के महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सीरिज़ चिन्मय शर्मा को दिया व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार मार्कण्डेश्वर के सौरभ शर्मा को दिया गया। इस अवसर पर मनोज भोजक, दुर्गादत्त भोजक, महेश भोजक, पुरुषोत्तम सेवक, रविंद्र शर्मा, कामिनी भोजक, नितिन वत्सस, गिरधर पंडित शर्मा, प्रहलाद दास, सुशील शर्मा, विनोद भोजक, मनोज शर्मा, मूलचंद सेवक व राजेश शर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । पुरूषोत्तम सेवक ने सर्वाधिक छक्के लगाने वाले व मैन आफ दी सीरीज को व्यक्तिशः स्मृति चिन्ह प्रदान किये तो अनेक ने नकद पुरस्कार दिये । प्रतियोगिता के एम्पायर नीलेश शर्मा व हेमंत शर्मा थे । कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया तथा सभी आगंतुकों का आभार बलदेव प्रसाद शर्मा ने किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply