ऊर्जा मंत्री डॉ कल्ला ने की अपील सोशल डिस्टेंसिग का करें सख्ती से पालन
बीकानेर। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। राज्य सरकार ने प्रदेश में भी इस खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। डॉ कल्ला ने अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी-सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन करें। ऐसे समय में घर में रहकर ही हम सुरक्षित रह सकते हैं। कोरोना का समय पर इलाज करवाना आवश्यक है। अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार हो, तो वह तत्काल अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए, जरूरी नहीं है कि वह कोरोना से पीड़ित हो। जांच करवाने से उसे तसल्ली हो जाएगी और वह भयमुक्त भी हो जाएगा। आवश्यकता इस बात की है कि हम सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में ही रहें। हमें बीकानेर की महान् विरासत गंगा-जमुनी संस्कृति की रक्षा करनी है और अपने परिवार, समाज और देश को इस बड़ी आपदा से बचाने में हरसंभव योगदान देना है। कुछ दिनों की ही तकलीफ है, धैर्य से इसका सामना करें, लाॅकडाउन में अपने घरों में ही रहें, जिससे कोरोना को समाप्त किया जा सके। सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए, जरूरतमंदों की सहायता भी करें।
संयम और धैर्य का परिचय दें, करें सहयोग
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा बीकानेर साम्प्रदायिक सौहार्द की विरासत का शहर है । यहां पर लोग एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । उन्होंने कोरोना की जंग में अधिक सक्रिय होकर एक दूसरे की मदद के लिए आगे आने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस जंग को जीतने में शहरवासियों का ही सबसे बड़ा योगदान रहेगा। चिकित्सा पुलिस व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी जो मानवीय संवेदना के साथ काम कर रहे हैं उनका सम्मान करें और उनको भरपूर सहयोग देवें। लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता सोमगिरि महाराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम गंगा जमुनी तहजीब के लोग हैं, जिन्होंने समूचे विश्व में सद्भाव का संदेश दिया है। किसी भी परिस्थिति में एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए सहयोग करते रहे है । रानी बाजार गुरुद्वारा के बलविंदर सिंह संधू ने कहा कि धार्मिक एकता और अखंडता इस शहर की पहचान रही है जिस पर हमें कोई आंच नहीं आने देनी है। जरूरत है कि हम संगठित और मजबूती के साथ सबकी मदद के लिए आगे आएं। शहर काजी मुस्ताक अहमद ने कहा कि प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है सबका सहयोग कर रहा है तो हमारा भी दायित्व बनता है कि हम इस घड़ी में एक सहयोगी की भूमिका में रहें। रोमन कैथोलिक चर्च के फादर एल्विन ने बीकानेर शहर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा सौहार्दपूर्ण वातावरण वाला शहर नहीं देखा , जहां जब भी कोई विपत्ति आती है तो सभी एकजुट होकर भाई भाई की तरह सहयोग करते हैं ।इसी पहचान को कायम रखना है । शांति मिशन की एसडी शांति ने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि हम प्रशासन के निर्देशों को माने जो दिन रात एक कर के हमारी सुरक्षा कर रहे हैं, जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं तो हमें एकजुटता का परिचय देकर उनके इरादों को मजबूत करना है।