BikanerExclusiveSociety

गोचर पर भाटी के धरने को विभिन्न संगठनों का अपार समर्थन

बीकानेर 20 जनवरी। गोचर , ओरण , पायतन व चारागाह भूमि को राज्य सरकार द्वारा नियमन करने के फैसले के खिलाफ पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के समर्थन में आज कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंच कर भाटी के इस कार्य में समर्थन व सहयोग देने की घोषणा की । भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि जन प्रिय नेता भाटी द्वारा दिये जा रहे अनिश्चित कालीन धरने के समर्थन में आज जीव रक्षा संस्था बीकानेर के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां , महासचिव रामकिशन डेलू व अन्य पदाधिकारियों के साथ भाटी द्वारा दिये जा रहे धरने का समर्थन किया तथा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस अध्यादेश को जनहित में तुरन्त वापिस लेने का कहा । वही डाईविन इण्डिया यूथ एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष धंनज्य सारस्वत के साथ संस्था के पदाधिकारी एश्वर्य पुरोहित , तरूण राठी , प्रसान्त डांगी , हिमांशु , वैभव सारस्वत , संजय पुरोहित , जितेश जावा , राकेश स्वामी , संजय कुमार , जयप्रकाश शर्मा , शौरभ जीनगर , अंकित सुथार , इमरान खान लाड सहित अनेक युवा को पहुंचे । इंटैक बीकानेर चेप्टर के कनविनर पृथ्वीराज रतनू , सह कनविनर डॉ . नन्दलाल वर्मा , अरूण गुप्ता कोषाध्यक्ष सुनील बांठिया , मनमोहन कल्याणी , दिनेश सक्सैना , डॉ . शुक्ला बाला पुरोहित , डॉ . मंजूला बारठ , सुधा आचार्य , एम.एल. जांगिड़ , ओ.पी.शर्मा , अरविन्द सिंह राठौड़ , हिगलाज दान रतनू , डॉ . मनमोहन यादव , शान्तिलाल सेठिया आदि सदस्यों ने वर्चुअल बैठक कर श्री भाटी द्वारा विरासत की ऐसी धरोहरों को बचाये रखने के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अपना समर्थन भाटी को दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *